किशनगंज:एसबीके ईट भट्टा में मजदूरी कर रही महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दिघलबैंक थाना क्षेत्र के आमडांगी गांव स्थित एसबीके ईंट भट्ठा में मजदूरी कर रही महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह बंगाल के माथाभांगा, दलुआपार निवासी 40 वर्षीय झलकी बर्मन का शव भट्टा के निकट बैर के पेड़ से झूलता मिला। लेकिन शनिवार सुबह शव बरामदगी की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतका अपने पति लालो अधिकारी के साथ ईंट भट्ठे में रहकर मजदूरी करती थी। शुक्रवार शाम उसका पति के साथ विवाद भी हुआ था। विवाद के बाद से ही वह गायब हो गई थी। घटना के बाद पति ने साथी मजदूरों के साथ मिल कर झलकी की काफी तलाश की। लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहा। परंतु शनिवार सुबह उसे मृत पाया गया।

किशनगंज:एसबीके ईट भट्टा में मजदूरी कर रही महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस