किशनगंज/ रणविजय
बीते बुधवार को पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गाँव की अविवाहिता युवती शबाना खातुन उम्र 23 की मर्डर केस की गुत्थी को पौआखाली पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। दरअसल, युवती का क़ातिल दूसरा और कोई नही बल्कि उनका शादीशुदा प्रेमी शाहबाज आलम ही निकला है। हत्यारोपी शाहबाज आलम पिता हबीबुर्रहमान साकिन डुमरिया को थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने मोबाईल नम्बर के सीडीआर से चिन्हित कर अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से छापेमारी कर शुक्रवार को गिरफ्तार किया,।
जिसके बाद पौआखाली थाना पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में हत्यारोपी शाहबाज आलम ने स्वयं इकबालिया जुर्म में इस बात का कुबूल किया है कि, उन्होंने ही शबाना का कत्ल किया है। बताया जाता है कि शबाना अपने ही गाँव के शादीशुदा युवक शाहबाज आलम से बेपनाह मोहब्बत करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी, जिसके लिए वह शाहबाज पर लगातार दवाब बनाने की कोशिश में थी।
लेकिन, प्रेमी शाहबाज को यह नागवार था क्योंकि, वह पहले से ही शादीशुदा था। इनसे पहले कि शबाना उनके गले की हड्डी बनती, क़ातिल प्रेमी शाहबाज ने मौका देखकर मंगलवार की रात मिलने का बहाना बनाया और शौच की बात कहकर घर से निकली शबाना की निर्मम हत्या कर उसकी लाश को गांव के समीप एक खेत में फेंक दिया।
जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पौआखाली पुलिस ने बुधवार अहले सुबह संदिग्ध अवस्था में बरामद की थी। बाद में मृतका की माँ के फर्द बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्परता से अनुसंधान में जुटी पुलिस ने शबाना के मोबाईल नम्बर का सीडीआर रिपोर्ट मिलते ही क़ातिल प्रेमी शाहबाज को बेनकाब करते हुए शव की बरामदगी के महज 48 घंटे बाद ही उसे गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर लिया। बहरहाल, आरोपी शाहबाज आलम को शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उधर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की इलाके में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।