किशनगंज:बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए महिला ने एसपी से लगाई गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ सागर चन्द्रा

मोहाली स्थित होटल में मजदूरी कर रहे किशनगंज के एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है।मामले का खुलासा शनिवार को उसवक्त हुआ जब उसकी मां अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाने एसपी इनामुल हक मेगनू के समक्ष जा पहुंची।

जहां पौआखाली थाना क्षेत्र के होटल बस्ती निवासी रूखसाना खातून ने बताया कि उसका 20 वर्षीय पुत्र इरशाद आलम लगभग तीन वर्षों से पंजाब के मोहाली सेक्टर 59 स्थित कर्तिक सिंह के रेस्टुरेन्ट में मजदूरी करता था। विगत दिनों इरशाद आलम फोन कर बताया था कि यूपी निवासी पुजा पति अरूण उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

लेकिन इसके बाद से उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। वह रेस्टोरेंट में भी काम नहीं कर रहा है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पुजा व उसके पति अरुण ने इरशाद की हत्या कर दी है या उसका अपहरण कर लिया है।

किशनगंज:बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए महिला ने एसपी से लगाई गुहार