अररिया:नागरिक संघर्ष समिति ने जीएम को सौंपा ज्ञापन,फारबिसगंज-सहरसा रेलमार्ग का जल्द हो परिचालन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जीएम के दौरे के दौरान नागरिक संघर्ष समिति के अध्य्क्ष शाहजहां शाद के नेतृत्व में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक ज्ञापन सौंप कर प्लेटफार्म संख्या एक पर सेड का विस्तारीकरण,व प्लेटफार्म संख्या दो पर सार्वजनिक यूरिनल की व्यवस्था,

वही स्टेशन परिसर को सीसी कैमरा से निगरानी, जोगबनी से कोलकाता ट्रेन को प्रतिदिन किया जाना,व फारबिसगंज स्टेशन परिसर में पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा जी का प्रतिमा स्थापित किया जाना,तथा जोगबनी से दक्षिण भारत जाने के लिए कम से कम एक ट्रेन की व्यवस्था हो,व समिति ने 14 वर्षो से बंद पड़े फारबिसगंज सहरसा रेल परिचालन को जल्द शुरू करने के लिए आग्रह किया है।

अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन के लिए भी जीएम को चेताया है,मौके पर शाहजहां शाद (अध्यक्ष) रमेश सिंह सचिव,पवन मिश्रा, राहिल खान, बछराज राखेचा, मुमताज़ सलाम, सैफ़ अली ख़ान, प्रवीन कुमार, गुड्डू अली,ब्रजेश राय, धीरज पासवान,ईरशाद सिद्दीकी, डॉक्टर इलियास, मंसूर,औरंजेब आलम, आफताब आलम,रमेश मेहता आदि शामिल थे।

अररिया:नागरिक संघर्ष समिति ने जीएम को सौंपा ज्ञापन,फारबिसगंज-सहरसा रेलमार्ग का जल्द हो परिचालन