एसएसबी जवानों ने 25 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन के साथ पिता एवं पुत्र को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद रहमान


इंडो-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी  41वीं बटालियन के मदनजोत सी कॉय कम्पनी के सुरक्षाकर्मियों ने  गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327ई स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से संदिग्ध मॉर्फिन के साथ पिता एवं पुत्र को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 327ई स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप मादक पदार्थों की डिलीवरी होने वाली है।

सूचना मिलते ही 41वीं बटालियन के मदनजोत सी कॉय कम्पनी के जवानों द्वारा विशेष योजना बनाई गई एवं जवानों की एक टीम सूचना वाले स्थान पर घात लगाकर बैठ गए। तभी वहाँ से आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी एवं पूछताछ के क्रम में एक व्यक्ति के पॉकेट से 15 ग्राम की एक पैकेट एवं 5 – 5 ग्राम कुल 25 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद किया गया। जिसके बाद मौके से एसएसबी जवानों ने संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ उक्त दोनों व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया।

 एसएसबी द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम मो० शौकत उम्र 26 वर्ष पिता मो० जुगनू साकिन सत्संग नगर जिला कटिहार बिहार व उसके पिता मो० जुगनू पिता मो० हलील उम्र 48 वर्ष साकिन तोतारामजोत नक्सलबाड़ी थाना नक्सलबाड़ी जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के रूप में बताया। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कारवाई के बाद उक्त दोनों आरोपी को जब्त मॉर्फिन के साथ नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नक्सलबाड़ी पुलिस द्वारा उक्त आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एसएसबी जवानों ने 25 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन के साथ पिता एवं पुत्र को किया गिरफ्तार