किशनगंज :पोठिया में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया 

बुधवार को जिले के पोठिया प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल कबड्डी बैडमिंटन एवं दौड़ का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता का उद्घाटन मोहम्मद बाबुल आलम पूर्व प्रमुख के द्वारा किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में  प्रखंड के अंतर्गत युवा क्लब महिला मंडल के सभी सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया । खेल का संचालन नेहरू युवा क्लब बेलगाछी के सहयोग से संपन्न किया गया ।

मालूम हो की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मोहम्मद शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में  कार्यक्रम संपन्न हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने तथा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल के महत्व के बारे में उसकी विस्तृत जानकारी दी गई । ताकि आज के दौर में फिट इंडिया खेलो इंडिया के तहत हम अपने मानसिक और शारीरिक विकास कर सके ।

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सरिता हसदा किशनगंज प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक विकास कुमार मिश्रा साथ ही बेलछी युवा क्लब के श्री सिकंदर आदि का भरपूर सहयोग मिला ।उक्त जानकारी मनोज सिंह के द्वारा दी गई। 

किशनगंज :पोठिया में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत 

error: Content is protected !!