किशनगंज:मवेशी चराने गई नाबालिग को युवक ने बनाया हवस का शिकार,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आरोपी युवक सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दिघलबैंक थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा मंगलवार को उसवक्त हुआ जब पीड़िता के पिता सोमवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंचे। जहां पिता के लिखित शिकायत पर आरोपी युवक और उसके एक दोस्त के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गत 14 नवंबर को पीड़िता घर के पड़ोस स्थित खेत में मवेशी चराने गई थी। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे आरोपी रामानंद गणेश ने उसे दबोच लिया और जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी रामानंद ने पीड़िता को कई प्रलोभन दिये। लेकिन गत 20 नवंबर की शाम आरोपी ने अपने दोस्त मिथिलेश कुमार को पीड़िता के घर भेजा और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। घटना के बाद परिजनों ने हरसंभव ठिकाने पर पीड़िता की तलाश की लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे।

आखिरकार थकहार कर परिजनों ने दिघलबैंक थाने में घटना की सूचना दे दी। पुलिस के दबाव के बाद 21 नवंबर को दोनों आरोपियों ने पीड़िता को बहादुरगंज में छोड़ दिया और फरार हो गया। जहां से घर वापस पहुंच कर पीड़िता ने अपने परिजनों को आरोपियों के कुकृत्य की जानकारी दी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पंचायती कर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता के पिता सोमवार को इंसाफ की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गए।

किशनगंज:मवेशी चराने गई नाबालिग को युवक ने बनाया हवस का शिकार,जांच में जुटी पुलिस