किशनगंज :डीएम ने पीएचसी बहादुरगंज का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ओपीडी संचालन, साफ सफाई तथा कर्मियों की उपस्थिति का अवलोकन कर दिया निर्देश


बहादुरगंज /किशनगंज


सोमवार को जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया गया।डीएम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप सेरोस्टर ड्यूटी अनुसार ओपीडी संचालन,चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा वितरण, पैथोलॉजी, साफ सफाई और अन्य व्यवस्था को देखा गया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों को प्रदत चिकित्सा व्यवस्था देखा।


विदित हो कि डीएम के द्वारा लगातार विभिन्न राजकीय अस्पताल एवं सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। कर्मियों और पदाधिकारियों के निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित करवाने हेतु सुधारात्मक निर्देश दिए गए है।


डीएम ने कहा कि किशनगंज जिला अंतर्गत सदर अस्पताल समेत पीएचसी में उत्कृष्ट कोटि की चिकित्सीय व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और लगातार स्वस्थ्य कार्यों की समीक्षा करने समेत सरप्राइज़ विजिट किया जाता रहा है।
वहीं पीएचसी में साफ सफाई, चिकित्सको की मौजूदगी, ओपीडी संचालन, दवा वितरण आदि को लेकर कई निर्देश दिए गए है।

किशनगंज :डीएम ने पीएचसी बहादुरगंज का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश