किशनगंज :इफको कार्यालय से 7 लाख 74 हजार रुपये चोरी मामले का पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कर रही है अनुसंधान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


बाजार समिति स्थित इफको बाजार के कार्यालय में 7 लाख 74 हजार रुपये चोरी का मामला प्रकाश में आया है।मामले में सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।हालांकि पुलिस को अब तक इस मामले में सफलता हासिल नही हुई है।

बदमाशों ने जिस प्रकार से इफको बाजार के कार्यालय से कैश से भरे तिजोरी की चोरी कर ली।वो अपने आप मे हैरान कर देने वाला है।पुलिस घटना का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से कर रही है।पुलिस घटना स्थल से कई साक्ष्य भी इकट्ठा कर रही है।

वही चोरी की घटना के उदभेदन को लेकर
पुलिस पुराने बदमाशों से भी पूछताछ करेगी।पूर्व चोरी के जितने भी बड़े मामले दर्ज हुए है पुलिस उन आरोपियों का भी पता लगाएगी।इधर घटना के बाद पुलिस की गश्ती भी बढ़ाई गई है।एसडीपीओ अवर जावेद अंसारी ने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।घटना के दिन गश्ती गाड़ी उक्त मार्ग में कहा थी यह भी जांच की जा रही है।

ठंड के मद्देनजर पुलिस की गश्ती भी बढ़ाई जा रही है।यहां बता दें कि बाजार समिति परिसर स्थित इफको ई बाजार के कार्यालय से मंगलवार की देर रात 7 लाख 74 हजार रुपये की चोरी कर ली गई थी।कार्यालय का कैश एक तिजोरी में रखा हुआ था।बदमाश कैश रखा हुआ तिजोरी भी अपने साथ ले गयें थे।चोरी की घटना की लिखित सूचना इफको ई बाजार कार्यालय के प्रभारी मनीष कुमार ने बुधवार को सदर थाना की पुलिस को दी थी।

किशनगंज :इफको कार्यालय से 7 लाख 74 हजार रुपये चोरी मामले का पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कर रही है अनुसंधान

error: Content is protected !!