अररिया/सुमन ठाकुर
फारबिसगंज जदयू कार्यालय में गुरुवार को एक सादे समारोह में पवन कुमार रजक फारबिसगंज प्रमुख प्रतिनिधि एवम् बासुकिनाथ ठाकुर उर्फ पिंकू ठाकुर पैक्स चेयरमैन ने जनता दल यू. की सदस्यता ग्रहण की। दोनो को जिला अध्यक्ष आशीष पटेल एवम् व्यवसायिक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मूल चंद गोलाछा ने शाल एवं तीर छाप युक्त अंग वस्त्र ओढ़ाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पवन जी एवम् पिंकू जी के आने से प्रखंड ही नहीं जिला जद यू को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा ने दोनो का स्वागत करते हुए कहा कि विकाश पसंद सभी लोग को नीतीश कुमार के समर्थन मे बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। सदस्यता ग्रहण करने के बाद पवन रजक ने कहा कि हम सत्ता के साथ नहीं बल्कि विकाश के साथ आयें है, मेरी तरह और भी लोगों को सामने आना चाहिए।

मौके पर बासुकिनाथ ठाकुर उर्फ पिंकू ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष मुल चंद गोलाछा ने अररिया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ट का कार्यकारी अध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंपते हुए व्यवसायी के हित मे काम करने को कहा।
मौके पर जद यू के राजीव ठाकुर, अभिषेक कुमार, संचिता मंडल, अनुपम सागर, मेराज हसन, अंकित मंडल, वंश गोपाल ठाकुर, रूपा देवी, मुकेश सिंह राजेश राज, इंतियाज आलम, गयासुद्दीन, संतोष पासवान आदि ने शुभकामना प्रेषित करते हुए बधाई दी।
फोटो