देश /डेस्क
बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भाजपा के वरिष्ट नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की ।श्री शाह उनके आवास पर लगभग आधे घंटे तक रहे ।मालूम हो कि 24 जुलाई शुक्रवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई होनी है और उससे पूर्व यह मुलाकात अहम मानी जा रही है ।
क्योंकि 5 अगस्त को ही श्री राम मंदिर जन्म भूमि मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी जाने वाली है ।मंदिर निर्माण तिथि की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने यह मांग की थी कि श्री आडवाणी सहित अन्य भाजपा ,आरएसएस , बीएचपी नेताओ पर जो मुकदमा चल रहा है उसे केंद्र सरकार को वापस ले लेना चाहिए ।
अब श्री आडवाणी और गृह मंत्री के बीच क्या बात हुई इस संदर्भ में वो तो भविष्य के गर्भ में है । लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि मुकदमा वापसी सहित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पर चर्चा हुई है ।गृह मंत्री श्री अमित शाह के साथ भाजपा नेता भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।