किशनगंज :बहादुरगंज स्वास्थ केंद्र में 75 लोगो के Covid 19 जांच हेतु लिए गए सैंपल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोविड-19 जांच हेतु लगाया गया शिविर,75 लोगों ने दिया कोविड-19जांच के लिए सैंपल।

प्रखंड क्षेत्र में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जहां एक ओर आमजन सरकार के दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने अपने घरों में ही रहकर इस भयानक महामारी की चपेट में आने से खुद को सुरक्षित रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं।बावजूद इसके भी प्रखंड क्षेत्र में आए दिन कोविड-19 से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं।


इसी कड़ी में विगत तीन दिन पूर्व बहादुरगंज नगर क्षेत्र में कोविड-19 से संक्रमित दो व्यक्ति पाए जाने के बाद से ही आमजनो में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।वहीं विभाग के दिशा निर्देश पर बुधवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित कोविड-19जांच शिविर में नगर क्षेत्र के 75 लोगों ने अपना सैंपल जांच हेतु दिया।


मौके पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे एव दो गज की दूरी का जरूर पालन करें।

किशनगंज :बहादुरगंज स्वास्थ केंद्र में 75 लोगो के Covid 19 जांच हेतु लिए गए सैंपल