किशनगंज :अपने ही आशियाने को अपने हाथो से उजाड़ने पर मजबुर ग्रामीण । कनकई नदी में उफान से दर्जनों परिवार आए सड़क पर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड स्थित सतमेढ़ी गाँव के बाशिंदे घर छोड़ने को मजबूर हो चुके है । पाई पाई जोड़ कर कभी आशियाना खड़ा किया था ।लेकिन अब उसी आशियाने को खुद से तोड़ रहे है ।मालूम हो कि कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी घुस गया है दो दर्जन से ज्यादा परिवार  ऊंचे स्थानों पर आशियाना  तलाशने को मजबूर हैं ।

 एक दर्जन से ज्यादा परिवारों का जमीन और घर नदी में समाहित हो चुका है , लोगों के पास अब जो कुछ भी बचा है उसे लेकर अब वह सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है । कनकई नदी से भीषण कटाव हो रहा है।

ग्रमीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से सतमेढ़ी गांव को कटवा से बचाने का गुहार लगाई है ।लगातार बारिश ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है ।कटाव पीड़ित जहिरुन निशा , मोहम्मदउद्दीन ने बताया कि उनका सब कुछ बर्बाद हो चुका है । मौके का जायजा लेने जिला परिषद सदस्य इमरान आलम भी पहुंचे उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही की वजह से गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है अगर पूर्व में कार्य करवाया गया होता तो यह स्थिति नहीं होती ।

वही डीएम के आदेश पर सीओ और बीडीओ  सतमेढ़ी गांव पहुंचकर कटाव क्षेत्र का  जायजा है ।जुल्फकार आदिल अंचल पदाधिकारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया है और कुछ घरों को खाली करवाया गया है साथ ही कहा कि कटाव निरोधी कार्य करवाए जाएंगे ताकि और क्षति ना हो ।

किशनगंज :अपने ही आशियाने को अपने हाथो से उजाड़ने पर मजबुर ग्रामीण । कनकई नदी में उफान से दर्जनों परिवार आए सड़क पर