किशनगंज जिले का नाम किया रौशन,8 वर्षीय सुरोनॉय दास बने शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,एमएलसी दिलीप जायसवाल ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

8 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी शुरनॉय दास ने जिले का नाम रोशन किया है ।

मालूम हो की मिलनपल्ली निवासी एक सरकारी कर्मचारी तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व सरकारी शिक्षिका श्रीमती सुनीता दास के 8 वर्षीय पुत्र एवं बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 3 के छात्र सुरोनोय दास ने अपनी छोटी सी उम्र में शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने में सफलता पाई है।

इस विषय पर प्रकाश डालते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि संप्रति नेपाल में आयोजित की गई एक अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के आधार पर शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे द्वारा सुरोनोय को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी घोषित किया गया है। फिडे ने शतरंज के क्लासिकल प्रारूप में इन्हें 1161, जबकि ब्लिज प्रारूप में 1353 रेटिंग प्रदान किया है। विदित हो कि यह रेटिंग सामान्यतः 1000 से प्रारंभ होता है। विश्व में सर्वाधिक फिडे रेटिंग 2882 इन दिनों कुल 5 बार के विश्व चैंपियन खिलाड़ी पोलैंड के मैगनस कार्लसन को प्राप्त है।

विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक तथा संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने अन्य लोगों के साथ- साथ सुरोनोय को उनके इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर अपने यूनिवर्सिटी परिसर में आमंत्रित कर बधाई दी तथा खिलाड़ी का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस संघ के स्थापना वर्ष 1996 से ही वे इसके हितौषी रहे हैं। इस संघ के माध्यम से यहां के शतरंज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग पूर्व की भांति सर्वदा उपलब्ध रहेगा। मौके पर खिलाड़ी के दादा वरुण कुमार दास,महासचिव श्री दत्ता, वरीय
संयुक्त सचिव श्री कर्मकार एवं अन्य उपस्थित थे।

किशनगंज जिले का नाम किया रौशन,8 वर्षीय सुरोनॉय दास बने शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,एमएलसी दिलीप जायसवाल ने दी बधाई

error: Content is protected !!