कैमुर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भभुआ शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से गुजरी गली में भभुआ थाने की पुलिस ने कट्टा व 2 बोतल शराब के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। कट्टा और शराब के साथ गिरफ्तार अपराधी कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्जी गांव के दीनबंधु सेठ का पुत्र अमित कुमार वर्मा है। बता दें कि भभुआ थाने की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के बगल से गुजरी गली में एक युवक कट्टा लेकर खड़ा है और किसी घटना को अंजाम देने के लिए इधर-उधर घूम रहा है।
सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस अलर्ट हो गई और अपराधी को पकड़ने के लिए अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप से गुजरी गली में पहुंची । जहां पुलिस ने देखा कि एक युवक कट्टा लेकर खड़ा है। इधर पुलिस को देखते हुए युवक भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने कट्टा लेकर भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और जब पुलिस ने पकड़े गए युवक की तलाशी ली। तो उसके पास से कटा के अलावा 2 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कट्टा और शराब के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई । इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।