राज्य के अलग अलग जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का किया पुतला दहन
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार सरकार पर अति पिछड़ा समाज को धोखा देने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी संतोष सिंह,भभुआ नगर की पूर्व विधायक,रिंकी रानी पांडे,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जयसवाल,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे, भाजपा नेता शिशिर चौबे, भाजपा नेता सिल्लू तिवारी,के अलावे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतला शहर के एकता चौक पर फूंका। भाजपाइयों ने सरकार पर अति पिछड़ा समाज के आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में कभी अति पिछड़ा का विकास संभव नहीं है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाते हुए एवं अति पिछड़ा समाज को धोखा देते हुए धोखे से नगर निकाय के चुनाव में लोगों से खर्च करा दिया जो कि बिहार सरकार नगर परिषद में खर्च हुए राशि को प्रत्याशियों को वापस करें। जब हाईकोर्ट ने पूरी चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की बात कही तो अब सरकार को चाहिए कि जिन गरीब प्रत्याशियों का पैसा चुनाव में खर्च हुआ है। उसे लौटाया जाए भाजपा एमएलसी संतोष ने जोर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव की सरकार अति पिछड़ा समाज का विरोधी सरकार है। इस सरकार के रहते कभी अति पिछड़ा को उसका अधिकार नहीं मिल सकता है।
वही इस संबंध में भभुआ के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने कहा कि, ऐसे सरकार पर क्या भरोसा करना जो कभी पलटू राम तो कभी किसी के साथ पलट लेने वाले, पलटू राम कहे जाने वाले नीतीश कुमार बिहार का क्या भला करेंगें।
भाजपा इनके ऊपर भरोसा करते हुए इन्हें बिहार का राजा बनाया हुआ था ताकि बिहार के गरीब, वंचित, शोषित, दलितों का भला हो सके,लेकिन नीतीश कुमार बिहार को डूबा कर ही मानेगे हालांकि पूर्व विधायक ने इशारों ही इशारों में नीतीश कुमार पर तंज कसते नीतीश कुमार पर हमला बोला नीतीश कुमार तो भोले के मस्ती यानी (गांजा) के मुड़ में झूमते रहते हैं इन्हें कुछ पता ही नहीं बिहार के युवा और दलित शोषित वंचित दो वक्त की रोटी अपना जैसे जुगाड़ कर पाते हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार ऐसे लोगों के भोजन पर भी आफत कर रहे है।