किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने 17 लोगों को शराब के नशे में किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के फरिंगगोड़ा और रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 17 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल में मौजमस्ती कर किशनगंज वापस लौट रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही टीम के हत्थे चढ़ गए। बहरहाल मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर भोजपुर निवासी रामाकांत शर्मा, एकमा सारण निवासी राजू राय, बंगाल के मालदा जिले के चांचल निवासीअभीजीत अग्रवाल,

समसी निवासी विनोद लोहार व विश्वजीत सहाय, कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरमाड़ी निवासी राजू कुमार सिंह, हल्दीखोड़ा निवासी केशव लाल मंडल व मुंतजिर आलम, धमदाहा पुर्णिया निवासी अमन कुमार व आशुतोष आनंद, रूपौली निवासी चंचल कुमार, अनगढ़ निवासी संजय कुमार सिंह, सिपाही टोला निवासी प्रभात कुमार, ऐगरा पूर्वी मेदिनीपुर निवासी अमित कुमार सरदार, अररिया जिले के पलासी निवासी श्याम मुकर्रर, रानीगंज निवासी अब्दुल सलाम और हड़वाडांगा निवासी विमल कुमार सिंह के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने 17 लोगों को शराब के नशे में किया गिरफ्तार