सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच अभियान तेज,अलर्ट मोड पर पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया/किशनगंज /दिलशाद


23 एवं 24 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह के संभावित सीमांचल दौरे को लेकर जिले सहित सभी प्रखंडों एवं सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अलर्ट मोड में निगहबानी में जुटी हुई है। इसी क्रम में ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाते हुए हर छोटे बड़े गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

सी कड़ी में बीती देर रात एनएच 327ई स्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील पासवान के नेतृत्व में चेकपोस्ट होकर बंगाल की ओर से आने वाली सभी इंटर स्टेट बसों सहित
दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के अलावा सभी छोटी-बड़ी वाहनों को रोक कर उनकी बारीकी से जांच की गई।

हालांकि वाहनों से किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील पासवान ने बताया की गृहमंत्री अमित शाह के संभावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में सुरक्षा के मद्देनजर बंगाल की सीमा से सटने वाले इस सीमावर्ती चेक पोस्ट पर जांच अभियान तेज कर दी गई है। वहीं उन्होंने बताया कि इस चेकपोस्ट से गुजरने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहनों को रोक कर उनकी सघनता से जांच पड़ताल के बाद सभी वाहनों की आवश्यक दस्तावेज,  वाहन संख्या कहां से आई है कहां तक जाएगी इस प्रकार की सभी जानकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा लेने के बाद ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है।

सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच अभियान तेज,अलर्ट मोड पर पुलिस