कैमूर मे झाड़फूंक के चक्कर में महिला से ओझा ने की पांच हजार रुपये की ठगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

न्याय की गुहार लगाने भगवानपुर थाने पहुंची ओरगांव गांव की महिला गीता देवी

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव की महिला एक झाड़फूंक के चक्कर में ओझा द्वारा पांच हजार रुपये ठगी करने कर ली गयी। जिसके बाद महिला पांच हजार रुपये ठगी को लेकर भगवानपुर थाने पहुंची और पुलिस ने न्याय की गुहार लगायी। थाने पहुंची महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव के निवासी रामदेव बिंद की पत्नी गीता देवी है। भगवानपुर थाने में अपर थानाध्यक्ष सुनील पासवान से गुहार लगाती हुई महिला ने बतायी कि कई दिनों दिनों मेरी तबीयत खराब थी।

तबीयत खराब होने पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी नरसिंह उर्फ बंगाली ने मुझे झाड़-फूंक करते हुए इसके बदलने में उसने मुझसे पांच हजार रुपये लिया गया। बावजूद इसके मेरे तबीयत में तनिक भी सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद मैं दवा करायी और दवाओं से हीं मैं स्वस्थ हो गयी। अब अपने रूपयों को मांगने के लिए जब मैं ओझा के घर गयी थी तो उसने मुझे खरी खोटी सुनाया।

महिला की बात सुनने के बाद पुलिस ने ओझा नरसिंह उर्फ बंगाली नामक को तत्काल थाने बुलवाया और पीड़ित महिला के रुपये वापस करने का उसे सख्त निर्देश दिया। जिसके बाद ओझा ने महिला को रुपये लौटाने की बात कही।

कैमूर मे झाड़फूंक के चक्कर में महिला से ओझा ने की पांच हजार रुपये की ठगी

error: Content is protected !!