किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में गुरुवार को तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों का 3 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हाटगांव, भोरहा तथा खनियाबाद पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षक ट्रेनर विनय कुमार एवं अमरजीत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को उपस्थित ट्रेनर के द्वारा वार्ड सदस्यों को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के दायित्व एवं मुख्यमंत्री पेयजल योजना का रखरखाव,लघु मरम्मत एवं वृहद मरम्मत कार्य , प्रखंड अनुश्रवण एजेंसी का चयन सहित कई अन्य आवश्यक जानकारी दी गई।
विदित हो कि गुरुवार से प्रारंभ हुए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों के लिए तीन दिवसीय निर्धारित है, इसके उपरांत पुनः तीन पंचायतों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों को वारी वारी से प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर लेखापाल प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक लक्ष्मी नारायण सिंह एवं नरेश मरांडी के साथ उप मुखिया मुजम्मिल हुसैन, उप मुखिया पुष्पा देवी, उप मुखिया चुन्नी देवी, वार्ड सदस्य मिस्टर आलम, वार्ड सदस्य पन्ना लाल शर्मा, वार्ड सदस्य मुजाहिद आलम, वार्ड सदस्य जफीर आलम, अरशद राही, फिरोज आलम के साथ अन्य वार्ड सदस्य मौजूद रहे।