किशनगंज :एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बहादुरगंज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर भव्य तिरंगा निकाली गई। तकरीबन 150 मीटर की इस तिरंगा यात्रा में छात्र एवं छात्राओं का उमंग देखने लायक था। भारत माता की जय और वंदे मातरम् नारा के साथ आदित्य खुशी स्टडी पोयन्ट से एल आर पी चौक तक छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रवाद का संदेश दिया।

करीब 150 मीटर की तिरंगा को कतार से पकड़े छात्र-छात्राओं ने अमृत महोत्सव को भव्य बनाया।
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री धीरज सिन्हा ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के लिए जिन क्रांतिकारी वीरों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया, ऐसे बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों के अंदर देश प्रेम का विकास करना है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्षभर कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के बीच वीर बलिदानियों की गाथा से परिचय कराएगी।विद्यार्थी परिषद के इस तिरंगा यात्रा से यहां के युवाओं में निश्चित ही राष्ट्रवाद का विकास होगा व यहां के युवा इस देश के सामने मिसाल प्रस्तुत करने का कार्य करेंगे। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य जनमानस में देश प्रेम की भावना को प्रबल कर देश का विकास करना है।इस अवसर पर शिक्षक विक्रम सिंह,शंकर,जुबेर,सुनिता,जाकिया, सिमरन,निशा, काबुल,सुरज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

किशनगंज :एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा रैली

error: Content is protected !!