किशनगंज : कुचहा से खर्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क गड्ढे में तब्दील,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ(किशनगंज) विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत स्थित मुख्य सड़क टेढ़ागाछ बहादुरगंज मार्ग कुचहा से खर्रा,तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हालत में है।जिसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है। बताते चलें कि कुवाड़ी, अम्बाबाड़ी, रहमतपुर,सुहिया आदि दर्जनों गांवों के लोग इस होकर प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय के लिए इस सड़क से रोज आवाजाही करते हैं।पर प्रधानमंत्री सड़क के खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राहगीरों के शिकायतों के बाद भी अधिकारी सड़क मरम्मत की सुध नहीं ले रहे हैं।

सड़क खराब होने से आए दिन दो पहिया चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। और वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सड़क पर जानलेवा गढ़ा दुर्घटना को दावत दे रहा है। सड़क पर जगह जगह जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के ऐसे दर्जनों प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़कें वर्षों से गड्ढों में तब्दील है। पर संवदेक के तरफ से सड़कों का कोई रखरखाव नहीं किया जाता है।जो चिंता का विषय है।

स्थानीय ग्रामीण गुलाबचंद सिंह, नीरज सिंह, कुलदीप, देवेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य निखिल प्रसाद दास आदि लोगों का कहना है कि लंबे समय से मुख्य सड़क खराब है। अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बाद भी सड़क का मरम्मती कार्य आज तक नहीं किया गया है। सड़कों की जर्जर अवस्था को देखते हुए जिला पदाधिकारी से ग्रामीणों ने मरम्मती कार्य कराने की मांग की है।

किशनगंज : कुचहा से खर्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क गड्ढे में तब्दील,ग्रामीण परेशान