किशनगंज /विजय कुमार साह
बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मो शफ़ीक़ ने आई एच रब्बानी को उर्दू टीचर्स एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आई एच रब्बानी ने कहा कि उर्दू की तरक्की व फलाह के लिए जिला सहित राज्य में बिहार सरकार कई तरह की वेकैंसी दी है। इसके लिए नीतीश सरकार को मुबारकबाद देते हैं।
उर्दू शिक्षकों की बहाली से स्कूलों में उर्दू ज़बान अब अपने उरूज पर लौट रही है। वहीं उर्दू अनुवादक की बहाली होने पर भी उर्दू की शाख पर जान आ गयी है। उर्दू की ख़िदमत करना हमारे नसीब में आया है। इसलिए उर्दू की तालीम अपने-अपने विद्यालयों में उर्दू शिक्षक करें।
आगे उन्होंने कहा अपनी मादरी ज़बान को बचाने की जो ज़िम्मेदारी मिली है उसे अपने शिक्षक साथियों के साथ मिलकर दूर करेंगे। उर्दू टीचर्स के संग़ठन को जिला एवं प्रखंड स्तर पर मज़बूत करेंगे। शिक्षा व शिक्षक हित में हर संभव प्रयास करेंगे।