आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना और दिल्ली में प्रदर्शन हेतु प्राइस डीलर एसोसिएशन की हुई बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा भभुआ के बिल्ला अंसार मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी डीलरों ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमजान अंसारी के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर फेडरेशन के आवाहन पर 18 जुलाई को पटना एवं 2 अगस्त को दिल्ली में सांसद भवन घेराव करने एवं प्रदर्शन को लेकर चर्चा किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी डीलर दोनों प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी 8 सूत्रीय मांग को मंगवाने के लिए सरकार से मांग करेंगे। इस बैठक में दीनानाथ सिंह, असलम अंसारी, वशिष्ठ नारायण सिंह, छांगुर राम, अशोक मिश्रा, अलीमुद्दीन खान, सोनू सिंह, संजय तिवारी, अलाउद्दीन अंसारी, राजेश कुमार गोंड, मुन्ना पांडे, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, प्रभात कुमार, ओमप्रकाश सिंह, आलोक कुमार, कुंज बिहारी केसरी, रूप नारायण साह, बैजनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय चौरसिया, राम अवध सिंह, मिथिलेश सिंह इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना और दिल्ली में प्रदर्शन हेतु प्राइस डीलर एसोसिएशन की हुई बैठक