किशनगंज :बहादुरगंज में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया हंगामा ,जानिए क्या है पूरा मामला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है ।बताया जाता है की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्केटिंग यार्ड परिसर के समीप एलआरपी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हुंडई कार की चपेट में आने से दो महिला बुरी तरह घायल हो गई ।जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत घायल महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया।जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में डॉक्टर एवम एंबुलेंस नही होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

वहीं मौके पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव दल बल के साथ पहुंचे कर घायल महिलाओं को सदर अस्पताल किशनगंज इलाज हेतु भिजवाया गया ।लेकिन स्थानीय लोगो की माने तो घायलों में एक महिला हैरानी खातून की रास्ते में मौत हो गई जबकि दूसरी महिला अकलेमा का इलाज चल रहा है । वहीं दुर्घटना ग्रस्त कार के अंदर से एक बोतल बियर बरामद हुआ है।

हालाकि कार चालक भीड़ का फायदा उठा कर मौके से फरार होने में कामियाब हो गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल परिसर में चिकित्सक न होने की बात पूरी तरह निराधार बताया है। इधर ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक ने कहा की प्राथमिक उपचार के बाद ही मरीज को रेफर किया गया था क्योंकि मरीज के सर पर गंभीर चोट थी जिसका उपचार यहां संभव नही था।

घटना की सूचना पर बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही है।

किशनगंज :बहादुरगंज में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया हंगामा ,जानिए क्या है पूरा मामला

error: Content is protected !!