बकरीद पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बकरीद पर्व के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अभी से विशेष रूप से चौकसी बरतने और सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाए जाने को लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेंगे।

प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे और प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाऐंगे। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। बैठक के दौरान एसडीपीओ ने लंबित कांडों की समीक्षा भी की और समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह , क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार,महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी सहित कई अन्य थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

बकरीद पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

error: Content is protected !!