पुलिस ने लाखो रुपए की बेशकीमती लकड़ी की जब्त ,तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गुवाहाटी से पूर्णिया ले जाया जा रहा था लकड़ी

मकई के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही थी लकड़ी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने बेशकीमती लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। लकड़ी की खेप को मकई लदे 14 चक्का ट्रक में छिपा कर तस्करी की जा रही थी। लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर रामपुर चेकपोस्ट के समीप छापेमारी कर बेशकीमती लकड़ी लदे आरजे 19 जेजे 1951 नंबर की ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक सवार तस्करों ने मकई का चालान भी बना रखा था। इस दौरान पुलिस ट्रक चालक और खलासी के साथ साथ इंट्री माफिया के एक गुर्गे को भी गिरफ्तार कर लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व टाउन एसएचओ अमर प्रसाद सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब्त ट्रक को थाना लाया गया। जहां जोधपुर राजस्थान निवासी ट्रक चालक वंशी लाल पिता मीरा लाल और खलासी जनता राम पिता झोरा राम के साथ साथ पुर्णिया डगरुआ निवासी लाइनर दीनदयाल भगत पिता हीरालाल भगत से पूछताछ की गई।

गिरफ्तार लाइनर पान दुकान की आड़ में लाइनर का काम करता था। घटना के बाद इलाके में सक्रिय इंट्री माफियाओं के साथ साथ तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। सूचना पर रविवार सुबह वन विभाग के अधिकारी भी थाना पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रक को खाली कराया गया। मकई की बोरियों के बीच करीने से लकड़ियों को सजा कर रखा गया था। बोरियों को हटाते ही अधिकारियों की आंखें चौंधिया गई। लकड़ियों का वजन ज्यादा होने के कारण पुलिस को जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। बरामद लकडियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार लाइनर ने पूछताछ के दौरान किशनगंज निवासी अजय नामक व्यक्ति पर ट्रक की इंट्री करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस लाइनर दीनदयाल के मोबाइल को खंगालने में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि लकड़ी की खेप को गुवाहाटी से पूर्णिया ले जाया जा रहा था।

बताते चलें कि इन दिनों असम से किशनगंज के रास्ते लकड़ी की तस्करी का खेल इंट्री माफियाओं की मिलीभगत से धरल्ले से चल रहा है। उम्मीद है आरोपियों से पूछताछ के बाद स्थानीय कई इंट्री माफियाओं के नामों का खुलासा होगा। वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द पूरे रैकेट को ध्वस्त कर दिया जाऐगा।

पुलिस ने लाखो रुपए की बेशकीमती लकड़ी की जब्त ,तीन गिरफ्तार