कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
आईएमए कैमुर ने विश्व रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल में किया शिविर का आयोजन भभुआ सदर. विश्व रक्तदान दिवस पर मंगलवार को आईएमए कैमुर इकाई व माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिविर का उदघाटन सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह और आईएमए सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान,डीएस व आईएमए सचिव सहित अपूर्व प्रभास, संदीप कुमार अग्रवाल, रोहित कुमार गिरी, सुमन कुमार सिन्हा, राज किशोर श्रीवास्तव, राम लाल और सहयोगी रक्तवीर शिवम कुमार ने अपना रक्त दान किया.रक्तदान करनेवाले अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि,पृथ्वी पर रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है.

केवल रक्तदान से अनेकों जिंदगियों को असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है क्योंकि, दुर्घटना या किसी बीमारी के वक्त रक्त की आवश्यकता होती है तो फिर रक्तदान की अहमियत मालूम हो जाती है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. यह इंसानियत के लिए नेक कार्य है और असहाय लोगों की सेवा करना बडा पुनीत कार्य होता है.आईएमए सचिव डॉ. संतोष ने कहा कि रक्तदान को महादान माना जाता हैएक खून ही है जो हम सबको एक बंधन में बांधे हुए है.जिसमें कोई जाति, धर्म या समुदाय दिखाई नही देता.उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते है. इसलिये 18 से 60 वर्ष के सभी स्वस्थ्य महिला और पुरुषों को रक्तदान करना चाहिए.युवाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए ताकि समाज में एकता का भावना पैदा हो सके।