कैमूर:बधार में मिला 75 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त वृद्ध का शव, लू लगने से मौत की आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भरीगांवा गांव के बधार में एक 75 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी 75 वर्षीय बब्बन तिवारी बताए जा रहे हैं। बताते चलें कि कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के भरीगांवा गांव के बधार की ओर ग्रामीण निकले तो वृद्ध का शव पड़ा हुआ देखें इसके बाद इस घटना की सूचना तेजी से आस-पास के गांव में फैल गई ।

जहां सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराया गया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक के परिजन वहां पहुंचे और शव का पहचान किया। इसके बाद पुलिस के द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध कही जा रहे थे ।

इसी दौरान पानी नही मिलने या लू लगने से रास्ते मे उनकी मौत हो गयी । हालांकि परिजनों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक अर्ध विक्षिप्त थे जो एक दिन पहले घर से निकले हुए थे जिनकी परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी इसी दरमियान सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां पर उनके द्वारा शव का पहचान किया गया इसके बाद पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

कैमूर:बधार में मिला 75 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त वृद्ध का शव, लू लगने से मौत की आशंका

error: Content is protected !!