किशनगंज /संवाददाता
गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा माह के प्रत्येक रविवार को जिला स्तर पर वृक्षरोपण किया जाएगा इस निमित रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के परिसर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक विधान पार्षद सह सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह ट्रस्टी गायत्री परिवार डॉ0 दिलीप कुमार जायसवाल और मुख्य अतिथि एमपी दुलाल चंद गौस्वामी ने वृक्षारोपण कर सप्ताहिक कार्यक्रम पर्यावरण उत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर कई छायादार ओर फलदार वृक्ष लगाए गए । गायत्री महामंत्र के साथ पौधरोपण किया गया पुष्प अर्पित किए गए विधान पार्षद ने मुख्य अतिथि एमपी दुलाल चंद गौस्वामी को उपहार स्वरूप पौधा भेंट किया।

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ0 दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि वृक्षारोपण कर हम सिर्फ पेड़ नहीं लगा रहे ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं हमें अपने लिए अपनों के लिए और इस धरती के लिए पेड़ लगाना चाहिए इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं। ऐसे में प्रकृति के साथ इंसानों को तालमेल बिठाना होता है। लेकिन लगातार वातावरण दूषित हो रहा है जिससे कई तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं जो हमारे जन जीवन को तो प्रभावित कर ही रही हैं, साथ ही कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं की भी वजह बन रही हैं। सुखी स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। गायत्री परिवार द्वारा पर्यवारण संरक्षण का कार्य सराहनीय है ।
सांसद दुलाल चंद गौस्वामी ने बताया कि गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित पर्यवारण उत्सव के तहत सार्वजनिक जगहों में वृक्षारोपण करने का जो संकल्प लिया है ।इसके लिए गायत्री परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ । यह पुनीत कार्य है, संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण आज की आवश्यकता है यदि हमें पर्यावरण को संतुलित रखना है तो हमें वृक्षारोपण करना ही होगा। पौधे हमें प्राण वायु देते है इनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना संभव नहीं है ।गायत्री ओरिवार पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की।इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ0 इच्छित भारत ने कहा कि धरती आने वाली पीढिय़ों के रहने योग्य बनी रहे, इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है।जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से पृथ्वी तथा आगामी पीढिय़ों को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है । गायत्री परिवार का यह प्रयाश जनहीत के लिये है ।
ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि गायत्री परिवार के परिजन जिला और सभी प्रखंड स्तर पर माह के सभी रविवार के दिन पौधरोपण करने का संकल्प लिया है । गायत्री परिवार के द्वारा लगातार जिले में अणुव्रत वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है जिसमें समाज के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।कार्यक्रम में माता गुजरी मेमोरियल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ0 इच्छित भारत, ट्रस्टी परमानंद यादव हेमंत चौधरी युवा प्रकोष्ठ सौरभ कुमार किशोर झा राकेश कुमार निर्मल सिंह गगन साहा संतोष कुमार माणिक चौहान कृष्णनंद चौधरी मनीष शर्मा गायत्री परिवार के परिजन मौजूद रहे ।

