एसपी डॉ मेंगनु ने पौआखाली थाना से किशनगंज थाना में किया तबादला
किशनगंज/ रणविजय
किशनगंज टाउन क्षेत्र में बढ़ते अपराध की गतिविधियों में लगाम कसने के उद्देश्य से एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने एएसआई वर्ग के दो पुलिस पदाधिकारियों का शनिवार को तबादला किया गया है जिनमें से एक पौआखाली थाना में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार यादव हैं जिनका कि किशनगंज टाउन थाना विधि व्यवस्था में तबादला किया गया है और दूसरा किशनगंज टाउन थाना में पदस्थापित रामकुमार सिंह का पौआखाली तबादला किया गया है। दोनों पुलिस पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर सम्बंधित स्थानों में योगदान देने का भी निर्देश दिया गया है।
गौरतलब हो कि पौआखाली से किशनगंज टाउन थाना में तबादला किए गए एएसआई संजय कुमार यादव एक तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। पौआखाली में तबादले से पूर्व एएसआई श्री यादव किशनगंज टाउन थाना में ही पदस्थापित थें जिनका असामाजिक तत्वों, स्मैकियों से लेकर हर छोटे बड़े अपराधियों में खौफ की चर्चाएं होते रहती थी। सबसे चर्चा में वे तब आएं जब टाउन थानाक्षेत्र में ही एक सेफ्टी टैंक में गिरे बच्चे को वे अपनी जान पर खेलकर बचाने में कामयाब हुए थें। जिसके लिए उन्हें हाल के ही दिनों में जी मीडिया बिहार झारखंड न्यूज चैनल ने आत्मनिर्भर भारत सीजन 2 के किशनगंज में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित बतौर चीफ गेस्ट बिहार सरकार के माननीय मंत्री जी के हाथों अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। टाउन थाना क्षेत्र में नशेड़ियों के पकर धकर में भी कई एकबार एएसआई संजय यादव को विशेष तौर पर गठित टीम में शामिल किया चूका है।
पौआखाली थाना में भी दो वर्षों के कार्यकाल में इन्होंने बेहतर पुलिसिंग पेश कर आम साधारण लोगों में अपनी और पुलिस की बेहतर छवि प्रस्तुत की है। चोर उच्चके से लेकर नशेड़ियों में काफी खौफ रहा है। खासकर सड़क दुर्घटना के शिकार लहूलुहान घायलों के प्रति एएसआई संजय यादव मानवता की मिसाल पेश करते हुए उन्हें स्वयं घटना स्थल से बिना वक्त गंवाए पुलिस जीप हो या फिर ऑटो पर लादकर अस्पताल की सीढियाँ लांघने के दौरान खुद के कांधे का सहारा देकर घायलों को डॉक्टर के पास इलाज कराते कई एकबार नज़र आएं हैं। यही कारण रहा है कि कई घायलों की जिंदगी समय रहते अस्पताल पहुँचाने के कारण बच गई है। बहरहाल किशनगंज टाउन थाना में पुनः एकबार उनके पदस्थापना से नशेड़ियों, असामाजिक तत्वों व चोर उचक्कों व अन्य अपराधियों में खौफ होना लाजमी है। कहा जा रहा है कि टाउन की अमन पसंद जनता को भी तेज तर्रार एएसआई संजय यादव के वापसी का बेसब्री से इंतजार था।