किशनगंज :बाइक की आमने सामने टक्कर तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

कलियागंज मध्य विद्यालय के निकट दो बाइक के सीधे टक्कर से तीन युवक घायल हो गए है।जिसमें खानकी गांव निवासी मो. रिहान गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है।जिसे परिजनों ने इलाज हेतु पूर्णिया ले गया है। जानकारी के अनुसार चिचुआबाड़ी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत गुरुबार को किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित कलियागंज मध्य विद्यालय के समीप उस समय यह सड़क हादसा हुई जब एक बाइक किशनगंज की ओर से तथा दूसरी बाइक ठाकुरगंज की ओर से आ रही थी इसी क्रम में दोनों बाइक की सीधे टक्कर हो गई।

किशनगंज की ओर से आ रही बाइक के पीछे पोठिया थाना क्षेत्र के खानकी गांव निवासी मो. रिहान सवार था। जो गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है।परिजनों ने बताया कि रिहान का एक पांव बुरी तरह से फैक्चर हो गया । है।

जबकि बाइक चालक को मामूली चोट आई है। वंही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठाकूरगंज की ओर से आ रही आ बाइक पर सवार दोनो युवक भी घायल है।दोनो को इलाज के लिए छत्तरगाछ रेफ़रल अस्पताल ले जाया गया हैं। दोनो युवक ठाकुरगंज निवासी बताया जाता है। इधर घटना की सूचना मिलते ही चिचुआबाड़ी ओपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गया था

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बाइक की आमने सामने टक्कर तीन घायल

error: Content is protected !!