देश : आरएसएस के इस स्वयं सेवक ने देश की पहली कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए दिया अपना शरीर , जानिए कौन है ये शख्स ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चिरंजीत ने कहा मां पहले रोई थी बाद में मान गई

आरएसएस से जुड़े है चिरंजीत

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

आईसीएमआर (ICMR) के पटना केंद्र से उन्हें फोन आया कि उनका चुनाव क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trials) के लिए हो गया है। उन्हें इस प्रोसेस के लिए अब भुवनेश्वर बुलाया गया है।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में वैक्सीन तैयार हो चुका है। अगले हफ्ते से इस नए टीके के क्लीनिकल ट्रायल भी शुरू हो रहे हैं। लेकिन इससे भी रोचक बात ये है कि देश में सबसे पहले इस टीके के ट्रायल लिए व्यक्ति का भी चुनाव हो चुका है। ह्यूमन ट्रायल के लिए सबसे पहला नाम चिरंजीत_धीबर का सामने आया है।

चिरंजीत पेशे से स्कूल टीचर है उन पर अगले हफ्ते क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। उन्हें परीक्षण के लिए आईसीएमआर (ICMR) के भुवनेश्वर केंद्र जाना होगा।

चिरंजीत धीबर ने अपने फेसबुक पेज से इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा है कि संघ की प्रेरणा में मैंने कोरोना वायरस के क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीरदान देश को दान किया है।

चिरंजीत ने अप्रैल में ही क्लीनिकल ट्रायल के लिए आवदेन किया था। रविवार को आईसीएमआर के पटना केंद्र से उन्हें फोन आया कि उनका चुनाव क्लीनिकल ट्रायल के लिए हो गया है। उन्हें इस प्रोसेस के लिए अब भुवनेश्वर बुलाया गया है।

चिरंजीत धीबर बंगाल के दुर्गापुर में स्कूल में अध्यापक हैं। साथ ही, आरएसएस की अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्राथमिक इकाई के राज्य स्तरीय कमेटी में सदस्य हैं।

देश की घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना वायरस का नया टीका तैयार कर लिया है। इस महीने देश के लगभग 12 सेंटरों में इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल होने हैं। सरकार ने अगले महीने 15 अगस्त के दिन इसे लॉन्च करने का फैसला किया है।

कोरोना काल में संघ के स्वयसेवकों ने ना सिर्फ लोगो की सहायता की और लॉक डाउन में लाखो लोगो को भोजन,मास्क उपलब्ध करवाया वहीं अब स्वयं सेवक के द्वारा शरीर दान किया जा रहा है जिसकी चहुंओर प्रसंशा हो रही है ।

देश : आरएसएस के इस स्वयं सेवक ने देश की पहली कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए दिया अपना शरीर , जानिए कौन है ये शख्स ?