किशनगंज : बैगना जनता हाट से गढ़गांव तक सड़क बदहाल ।ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत बैगना पंचायत स्थित जनता हाट बैगना से गढ़गांव तक जाने वाली सड़क बदहाल है।इस सड़क होकर बैगना सकील मास्टर टोला, गिल्हनी, तेघरिया एवं गढ़गांव यादव टोला के लोगों का आवाजाही होता है।यह सड़क अजय यादव के घर तक बैगना जनता हाट से आती है जो लगभग तीन किलोमीटर कच्ची है।जो अब भी किसी मुखिया या पंचायत रोजगार सेवक उपेक्षा का शिकार बनी हुई है। जो निर्माण का बांट जोह रहा है।हालांकि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण सड़कों का निर्माण हर वित्तीय वर्ष में हो रही है,फिर भी जनता हाट बैगना से गढ़गांव तक जानेवाली कच्ची सड़क अबतक बदहाल स्थिति में है।

टेढ़ागांछ के जनता हाट बैगना से गडगांव तक जाने वाली कच्ची सड़क बदहाल

इस होकर आवागमन करना अवाम के लिए मुश्किल है।सड़क कीचड़ में तब्दील है और लोग उसी पर चलने को विवश हैं।स्थानीय ग्रामीणों में इम्तियाज भारती,सलमान अख्तर,अनिल ठाकुर,किशन लाल ठाकुर,कैला ठाकुर,साधु ठाकुर,अजय यादव,आकेश्वर यादव,विक्की यादव, कचालू,हरिया,छितहरु, बक्सा, बकमलाल सिंह, घनश्याम,राधेशयम,मनमोहन,दीनानाथ,दिवाकर,पृथ्वीराज,मुकेश,दिनेश,श्रुति लाल दास, ब्रह्म सिंह,मदन लाल सिंह,तेज नारायण लाल यादव,छेपा लाल यादव आदि ने जिला प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।

किशनगंज : बैगना जनता हाट से गढ़गांव तक सड़क बदहाल ।ग्रामीण परेशान