किशनगंज :निजी स्कूल संचालक सीएम को पत्र लिख कर विशेष आर्थिक सहायता की करेगा मांग ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साहा

निजी स्कूल सीएम को लिखेगा एक लाख पत्र।
■■■■■■■■■■■


प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन एंड वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के अध्यक्ष ज़की अनवर ने हमारा स्कूल के प्रशाल में अखबार नवीसों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉक डाउन के कारण किशनगंज जिला के करीब 150 निजी शैक्षणिक संस्थान समेत सम्पूर्ण बिहार का लगभग सभी प्राइवेट स्कूल इन दिनों घोर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। लॉक डाउन के तहत विद्यालय के अनवरत बंद रहने से जहां बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है वहीं स्कूल प्रबंधन , विद्वान शिक्षक , कर्तव्यनिष्ठ कर्मी समेत अन्य सम्बंधित लोग अर्थ के आभाव में जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं।


ज़की अनवर ने कहा कि विद्यालय में पुनः सुचारू रूप से पठन – पाठन आरंभ किये जाने के साथ स्कूल के रख – रखाव और वेतनादि भुगतान के लिए राज्यभर के निजी स्कूलों के प्रबंधन , शिक्षक , कर्मी तथा अभिभावक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल के जरिये अगामी 10 जुलाई तक किशनगंज से 3500 मेल मुख्यमंत्री करेंगे ।


उन्होंने देशभर के निजी स्कूलों के सम्बंधित जनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसी संदर्भ में 08 लाख पत्र ईमेल के जरिये लिखे जाने की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में पठन – पाठन की जगह छात्रों को ऑन लाइन शिक्षा दिया जा रहा है पर शुल्क संग्रह नहीं हो पा रहा है , परिणामस्वरूप विद्यालय परिवार जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं।


जिला अध्यक्ष ज़की ने मुख्यमंत्री से विनम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा कि निजी स्कूलों के हित में भवन का किराया , बैंक ऋण का मासिक किश्त , विद्युत विपत्र , वाहन की ईएमआई समेत अन्य प्रकार के व्यय में छूट दिये जाने का प्रावधान तय करें ताकि आर्थिक तंगी से इनका बचाव हो सके।
ज़की अनवर ने मुख्यमंत्री से सरकारी विद्यालयों की तर्ज पर निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर सभी सम्बंधित विद्यालय को एक वर्ष का विशेष आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि वाहन कर को शत – प्रतिशत माफ किया जाए।


जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से सौम्यता के साथ अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र के भविष्य के हित में निजी विद्यालयों की ज्वलंत समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर स्कूल परिवार को न्याय दें ताकि वे और बेहतर तरीके से शिक्षा का दीप जलाकर देश को प्रकाशित कर सकें।


संवाददाता सम्मेलन में शाहनवाज़ बाबुल , जमाल अख्तर, साद अबुजफर , मकतूब आलम एज़ाज़ आलम सही कई स्कूल संचालक एव शिक्षक उपस्थित थे।

किशनगंज :निजी स्कूल संचालक सीएम को पत्र लिख कर विशेष आर्थिक सहायता की करेगा मांग ।