अररिया/ सुमन ठाकुर
प्रदेश वैश्य महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष नितीन अभिषेक ने प्रदेश कार्यसमिति का पुनर्गठन करते हुए फ़ारबिसगंज निवासी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार को बिहार प्रदेश वैश्य महासभा युवा प्रकोष्ट के प्रदेश महामंत्री मनोनीत करने पर अररिया जिला वैश्य समाज ने आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
वही भाजयूमो कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत करते हुए बधाई दिया है ।इस मौके पर आकाश राज, राज प्रकाश चौधरी, मृणाल शेखर, आदित्य भगत, जिंतेंद्र साह, संजय डब्लू,ललित पोद्दार,अरविंद साह, मिथिलेश साह, राकेश साह,अंशु गुप्ता, निहाल डालमिया,राजेश साह, पूर्व नगर अध्यक्ष रघुनंदन साह,वार्ड पार्षद सुशील साह, प्रीतम गुप्ता,आयुष कुमार, आनंद गुप्ता, दीपक केशरी नवीन केशरी, श्रवण साह सन्नीकनोजिया,शुभम,सुशांत गुप्ता, आदि ने कहा कि संगठन कौशल में निपुण श्री कुमार के मनोनयन से सीमांचल वैश्य महासभा संगठन और मजबूत होगा ।