जिले के सभी अंचल कार्यालयों का अलग अलग अधिकारियो द्वारा किया गया निरीक्षण
किशनगंज /प्रतिनिधि
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में डीएम डॉ० आदित्य प्रकाश के द्वारा बुधवार को अंचल कार्यालय, किशनगंज का निरीक्षण किया गया, जिसमें ऑनलाईन भूमि दाखिल खारीज ऑनलाईन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि / सार्वजनिक तथा जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र / जाति / आवासीय / आय प्रमाण पत्र / क्रिमीलियर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना लोक शिकायत निवारण के अन्तर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, गृह स्थल / वास भूमि बन्दोबस्ती, भू-मापी के अन्तर्गत आवेदनों के निष्पादन आदि का निरीक्षण किया गया तथा संतोषप्रद पाया गया।

वही विभागीय निर्देश के आलोक में श्री किशोर कुमार प्रसाद, बन्दोबस्त पदाधिकारी एवं मो० मंजूर आलम, वरीय उप समाहता किशनगंज द्वारा दिघलबैंक अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। श्री मनन राम, उप विकास आयुक्त किशनगंज द्वारा बहादुरगंज अंचल का निरीक्षण किया गया। श्री अमिताभ कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज द्वारा कोचाधामन अंचल का निरीक्षण किया गया। मो० आफाक अहमद भूमि सुधार उप समाहर्ता, किशनगंज एवं श्री श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्त्ता, किशनगंज द्वारा पोठिया अंचल का निरीक्षण किया गया। मो० राशिद आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा टेढ़गाछ अंचल का निरीक्षण किया गया। श्री ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, किशनगंज द्वारा ठाकुरगंज अंचल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑनलाईन भूमि दाखिल खारीज ऑनलाईन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि/ सार्वजनिक तथा जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र / जाति / आवासीय / आय प्रमाण पत्र / क्रिमीलियर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना, लोक शिकायत निवारण के अन्तर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, गृह स्थल / वास भूमि बन्दोबस्ती भू-माप के अन्तर्गत आवेदनों के निष्पादन आदि का निरीक्षण किया गया। सभी अंचलों में उपस्थित लाभुकों से राजस्व संबंधी सेवाओं की जानकारी प्राप्त की गई लाभुकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निदेश दिया गया।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।