किशनगंज /सागर चन्द्रा
ईद पर्व के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाऐंगे। इसके लिए एसपी इनामुल हक मैगनू ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। साथ ही अपने अपने थाना क्षेत्र के वैसे असामाजिक तत्व जो माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं को पूर्व में ही चिन्हित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
वैसे स्थान जहां मेले आदि का आयोजन किया जाता है की सूची बनाये जाने का भी निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है। ताकि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जा सके। वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए साइबर सेल को अभी से अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे।




