किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाटगांव पंचायत के मनरेगा भवन में बुधवार को मुखिया संघ टेढ़ागाछ के तरफ से विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष तस्नीम अतहर के तरफ से किया गया। जिसमें सभी 12 पंचायतों के मुखियाओं ने भाग लिया। मुखिया संघ के अध्यक्ष तसनीम अतहर, अबू बकर, मनोज यादव,सफदर अंसारी ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों में इस तपती धूप व गर्मी के मौसम में भी लोगों को सही समय पर नल से शुद्ध जल नहीं मिल रहा है। वहीं हाट व घाट की स्थिति चिंताजनक है।
इस मौके पर मुखिया अरुण यादव और मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम ने बताया कि गर्मी के मौसम में कम वाल्टेज के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।और तो और कन्या विवाह योजना,कबीर अंत्येष्टि योजना, विधवा पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर नहीं मिल रहा है जिससे पंचायत के लोग परेशान हैं। बैठक में इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिया गया कि इन मूलभूत समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जाय और पंचायत को चौमुखी विकास की ओर अग्रसर किया जाय।इस मौके पर मुखिया महमूद आलम, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास,मुफतलाल ऋषिदेव, विशेश्वर साह, उमेश यादव आदि सभी मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




