भभुआ अनुमंडल के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी लल्लू सिंह को दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भभुआ अनुमंडल के चैनपुर के एम ०ओ० सह प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी लल्लू सिंह को विदाई दी गई। यह समारोह अंसार विला भभुआ वार्ड नं 18 में जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमजान अंसारी की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला सहकारिता पदाधिकारी नमन कुमार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंदकिशोर रविदास,अधिवक्ता सतीश सिंह भभुआ एव०ओ अमित कुमार , अधौरा एम ०ओ कृष्ण कांत साथ में उपस्थित सुरेंद्र सिंह, विमलेश सिंह ,बबलू सिंह,शिव प्रकाश पांडेडी,विजय चौरसिया, असलम अंसारी, वसीस्टी सिंह, छानुर राम ,सोनू सिंह, अशोक मिश्रा ,अलीमुद्दीन खान, आरिफ अंसारी (सनी ),जगनारायण यादव जी ,मन्ना खां तथा अनुमंडल कार्यालय और जिला कार्यालय के कई पदाधिकारी गण और सैकड़ों संख्या में डीलर साथी उपस्थित थे।











भभुआ अनुमंडल के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी लल्लू सिंह को दी गई विदाई