अनियंत्रित पिकअप रेलवे फाटक से टकराया ,चालक खलासी घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया/प्रतिनिधि


बनमनखी – सहरसा पूर्णिया रेलखंड पर सरसी रेलवे गुमटी के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित पिकअप वैन की ठोकर से मालगाड़ी गुजरने के कारण लगी रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गई तथा इस घटना में बाइक एवं साइकिल सवार दो व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया.जानकारी के अनुसार सहरसा पूर्णिया रेलखंड सरसी स्टेशन के समीप से मालगाड़ी गुजर रही थी जिसे लेकर रेलवे ढलान के समीप स्टेट हाईवे 77 स्थित रेलवे फाटक बंद कर दिया गया था.






इसी बीच अनियंत्रित पिकअप वैन फाटक खुलने का इंतजार कर रहे बाइक एवं साइकिल सवार को पीछे से धक्का मारते हुए रेलवे फाटक से टकरा गई.कुछ सेकंड बाद मालगाड़ी उसी ट्रैक पर गुजरी.रेलवे फाटक में पिकअप वैन फंसे रहने के कारण स्टेट हाईवे 77 पर घंटों यातायात बाधित रहा. सूचना पर स्थानीय सरसी पुलिस तथा रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फाटक से उलझे पिकअप वैन को घंटों मशक्कत के बाद हटाया गया.











अनियंत्रित पिकअप रेलवे फाटक से टकराया ,चालक खलासी घायल