ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर शुरू किया सड़क का मरम्मत
किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागांछ प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत में कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम द्वारा 1 जुलाई को शिलान्यास के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ फुटानी चौक से पाँचगाछी सड़क का कार्य
विधायक ने शिलान्यास के बाद गाव में रोड का निर्माण शुरू नहीं करवाया है।

यह रोड जर्जर होने और इसमें गहरे गड्ढे बने होने से गाव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड के आसपास के दुकानदारों ने विधायक से जल्द रोड का काम शुरू करने की मांग की।

बताते चलें कि इस रोड का शिलान्यास दिनांक 1 जुलाई 2020 को हुई थी और विधायक ने आश्वासन भी दिया था कि अगले दिन से काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने चंदे के रूप में रुपया इकट्ठा कर रोड को सही करवाया और साथ ही साथ युवाओं और बुजुर्गों ने यह भी बताया कि आने वाले समय में चुनाव है और जब नेता वोट मांगने आएंगे तो उन्हें यहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा ।