सुपौल /राजीव कुमार
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बसंतपुर अनिता कुमारी ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय बसंतपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया ।
जानकारी देते हुए बसंतपुर हेल्थ मैनेजर रतिश झा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आज मध्य विद्यालय बसंतपुर में बच्चों के बीच एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई है साथ ही पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा गया है।
साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बच्चों के साथ साथ अभिभावक व लोगों को इसके बारे में विशेष जागरूक किया जा रहा है ताकि सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और इसका लाभ मिल लोगों को मिल सके।
इस मौके पर केयर के त्रिलोक मिश्रा, यूनिसेफ के बीएमसी शानी देव के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं के साथ साथ सभी बच्चे उपस्थित थे।