किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत अंतर्गत बिणाबाड़ी गांव में रविवार को दोपहर खाना बनाने के दौरान रसोई घर में आग लगने से आसपास के तीन घर जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की खबर से अफरा तफरी मच गई।जब जब लोग आग बुझा पाते तबतक घर का सारा सामान जल कर राख में तब्दील हो गया।वहीं मवेशियों में तीन बकरी की मौत आग में झुलसने से हो गई और एक औरत भी आग में झुलसकर घायल हो गई है।जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में की जा रही है।

अग्निपीड़ितों में मोहम्मद यासीन,मो०अब्बास एवं मो० शब्बीर आलम का घर व घर का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया।आगजनी में लाखों की सम्पत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।अग्निपीड़ितों में मो०अब्बास का एक मोटरसाइकिल,एक होण्डा पम्प सेट,नगद तीस हजार रुपये एवं बर्तन,कपड़ा, अनाज जल कर राख हो गये।वहीं मो०यासीन एवं मो०शब्बीर आलम का भीअनाज,कपड़ा,बर्तन, साईकिल, जेवरात एवं नगद रुपये जलने की बात कही जा रही है।

अग्निपीड़ित परिवार प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।आगलगी की घटना के बाद पहुचे जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अघ्यक्ष मुश्ताक आलम ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दिया।उन्होंने सीओ को फोन कर घटना की जानकारी दी और त्वरित सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।उन्होंने प्रशासन से जल्द अग्निपीड़ित परिवारों को मुवावजा देने की मांग की है।