सुपौल /छातापुर/सोनू कुमार भगत
जिले के छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय के सत्संग भवन के समीप आज संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छातापुर विधायक सह बिहार सरकार के वन , पर्यावरण, एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शामिल हुए। जिनके द्वारा स्कूल का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित उद्घाटन किया गया। मौके पर मंत्री श्री बबलू ने कहा कि छातापुर जैसे ग्रामीण इलाके में बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से यह स्कूल का शुभारम्भ किया गया है। इसके तहत छातापुर के प्रतिभावान बच्चों को भी सफलता की उड़ान भरने के लिए पंख मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय मे मानव के लिए सबसे महत्व पूर्व शिक्षा ही है।
बिना शिक्षा के मानव ऊंचाइयों की बुलंदी को बेहतर ढंग से नही छू सकते है। इसको लेकर उन्होंने सभी लोगों से अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में संकल्प इंस्च्यूट नामक शैक्षणिक संस्थान चलाने वाले छातापुर निवासी अमित कुमार ने कोशी सीमांचल के कई प्रतिभावानों को तराशने का कार्य कीट। जबकि बीते साल कोविड को लेकर हुए लाकडाउन में वे अपने उक्त संस्थान को छातापुर स्थित अपने आवास पर ही चलाने को कृतसंकल्पित हो गए। जिसके बाद यहां भी गत साल के इंटर एग्जाम में संस्थान के कई प्रतिभावानों को सफलता मार्गदर्शक बनकर दिलाने का कार्य किया।

इतना ही नही नोनिहालों को भी बेहतर शिक्षा देने को लेकर वे आज इस स्कूल का शुभारंभ करने का कार्य किया है। जिसके लिए स्कूल परिवार बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि छातापुर क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से खुली इस शैक्षणिक संस्थान को हर सम्भव मदद प्रदान करने को वे तैयार है। वही उन्होंने इंटर की परीक्षा मे बेहतर रिजल्ट लाने वाले संकल्प इंस्च्यूट के डेढ़ दर्जन छात्र छात्राओं को मोमेंटों व टैब देकर सम्मानित करने का कार्य किया।
जिसमें छातापुर टॉपर रुद्र कुमार, साक्षी जैन, शंकर कुमार, रानी कुमारी, प्रिया कुमारी, पल्लवी कुमारी, स्वेता कुमारी, रागिनी कुमारी, जय प्रकाश कुमार, विकाश कुमार, विकाश कुमार, राहुल कुमार , सावन कुमार, गुड्डू कुमार, सौरव कुमार, पूजा कुमारी, रवि प्रकाश कुमार, समीर कुमार तथा साक्षी कुमारी शामिल है। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण कर रहे थे। जबकि स्कूल के फाउंडर व डायरेक्टर अमित कुमार व उनके भाई भाजपा नेता भोगेन्द्र राजा ने पाग व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

जबकि स्वामी विवेकानंद के स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया। वही स्कूल उद्घाटन के मौके पर इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक व विविध प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल बच्चों ने नृत्य, गायन के अलावे हिंदी गीतों की रिकार्डिंग डांस पर अपना जलवा विखेरकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय के फाउंडर व डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा कि उनके द्वारा पूर्णिया में संकल्प इंस्च्यूट चलाकर कई प्रतिभावान छात्रों को उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया जाता रहा है।
जबकि लॉक डाउन में उनके द्वारा अपने शैक्षणिक संस्थान को अपने पैतृक गांव छातापुर में लाकर शैक्षणिक सेवा यहां शुरू करने का कार्य किया गया। जिसके तहत महीनों यहां सुविधा देकर कई प्रतिभावानों को तराशने का कार्य किया गया। जिसके बाद छातापुर के नोनिहालों को भी बेहतर सुविधा देने की बात मन मे आई। जिसको लेकर उन्होंने संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय नामक शैक्षणिक संस्थान को भी अपने संस्थान के साथ चलाने का निर्णय लिया। जिसका नाम संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय दिया गया है।
जिसके तहत छातापुर के बच्चों को बेहतर सुविधा के साथ साथ गरीब बच्चों को आकर्षक छूट भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल परिवार में हमारे साथ साथ आशीष कुमार, मनीष कुमार , गड़डू सागर शामिल है। मौके पर सीओ उपेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीपीआरओ माघवेंद्र कुमार , राघवेंद्र झा राघव, विनय सिंह, बैधनाथ भगत, रंजीत मिश्र, अनुराग जयसवाल, राधेश्याम भगत, शालीग्राम पाण्डेय, मोनू स्टार कर्ण, सूरज चन्द्र प्रकाश, रमेश कुमार मुखिया, राम टहल भगत, आशीष कांत झा, कमलेश सम्राट, मोती अहमद, मकसूद मसन, राहुल कुमार, मुकेश कुमार गड़डू, ओम प्रकाश यादव, पीयूष कुमार आदि थे।