किशनगंज /सागर चन्द्रा
अररिया जिला निवासी युवती ने चालक सिपाही पद पर तैनात यूवक पर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोमवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी रवि कुमार रमण कटिहार दुर्गापुर गोढ़ी टोला निवासी बताया जाता है। लेकिन फिलहाल वह नवादा जिले के पकड़ी बरार्या थाने में चालक सिपाही के पद पर कार्यरत है। वह नवादा में कार्यरत है।
पीड़िता आरोपी को गत आठ वर्षों से जानती है। पीड़िता किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड निवासी रिश्तेदार के घर बचपन से ही रहती थी। आरोपी रवि का भी रिश्तेदार के घर आना जाना था। इसी दरम्यान दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। वर्ष 2017 में रवि को नौकरी चालक सिपाही पद पर हो गई। वर्ष 2018 में वह छुट्टी लेकर पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचा। इस दौरान उसने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया। जबकि पीड़िता भी उसके झांसे में आ गई। जिसका फायदा उठाकर रवि पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने लगा। वर्ष 2018 में पीड़िता उच्च शिक्षा के लिए पटना चली गई।
लेकिन रवि पटना में भी उससे मिलने लगा। गत 18 फरवरी को रवि ने पीड़िता को फोन कर नवादा बुलाया और वहां भी दुष्कर्म किया। घटना के बाद जब पीड़िता ने रवि पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने गत 22 फरवरी को बंद कमरे में ही पीड़िता की मांग में सिंदूर डाल दिया। इसके बाद रवि ने उसे अपने परिजनों से मिलवाया। लेकिन इसके बाद वह पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। विगत दिनों रवि पीड़िता को साथ लेकर किशनगंज पहुंचा और ब्लॉक चौक के पास उसे छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने वरीय पुलिस अधिकारी के समक्ष जा पहुंची। अधिकारी के निर्देश पर केस दर्ज कर महिला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



