किशनगंज /अनिर्बान
बुधवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने बस स्टैंड के समीप नगर परिषद के कर्मी से 49 हजार 200 रूपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया। नगर परिषद कर्मी पीड़ित सौरभ कुमार व कैलाश शर्मा ने घटना की लिखित शिकायत सदर थाना को दिया। सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जूट गई है। पीड़ित नगर परिषद कर्मी गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रूपये की निकासी कर डेमार्केट, बस स्टैंड होते हुए नप कार्यालय जा रहे थे।
बताया गया की रूपये बैग में थे। तभी एनएच 27 पार करने के दौरान पल्सर पर सवार बदमाशों ने रूपये का बैग छिन लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने कुछ दूरी तक बदमाशों का पीछा भी किया। तब तक बदमाश फरार हो चूके थे। बाइक पर दो बदमाश सवार थे। दोनो रामपूर होते हुए बंगाल की ओर फरार हो गयें। बाइक काले रंग की थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सदर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आसपास में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाल जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। ऐसी आशंक जतायी जा रही है कि बदमाश बैंक के पास से ही पीड़ित नगर परिषद के कर्मी की गतिविधियों पर नजर रख रहे होंगे। बैंक के पास से ही बदमाश पीछे लगे होंगे।



