कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में स्नातक द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डेट निर्धारित की गई है।स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष का परीक्षा फार्म आगामी 19 अप्रैल तक भरा जाएगा।इस बारे में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जिले के सभी अंगभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जिसमें कहा गया है कि स्नातक द्वितीय वर्ष सत्र 2019- 22 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन और स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2018-21 का परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन भरने की तिथि 5 अप्रैल से 19 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के साथ निर्धारित की गई है।परीक्षा फार्म पूर्ववर्ती, नियमित एवं प्रोन्नत छात्रों द्वारा भरा जाएगा। स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म वैसे ही छात्र भरेंगे जिन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास कर ली है। संबंधित परीक्षा फार्म उन्हीं महाविद्यालयों द्वारा भरा जाएगा जिन्हें विधिवत राज्य सरकार से संबद्धन प्राप्त हो। बिना संबद्धन प्राप्त महाविद्यालय अगर परीक्षा फार्म भरते हैं तो भविष्य में छात्र हित में सारी जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय पर तय की जाएगी।