कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति भभुआ नगर के तत्वाधान में माता सती मंदिर (शक्ति धाम) में संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में श्री रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल दर्शनार्थियों एवं श्री राम भक्तों के स्वागत ,अभिनंदन एवं सुरक्षा के लिए बैठक संपन्न हुआ। जिस का संचालन संस्था के महामंत्री अरविंद आर्य ने किया। संस्था के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अभिनंदन समिति का उद्देश्य श्री रामनवमी शोभा यात्रा भव्यता प्रदान करना तथा यात्रा में शामिल श्री राम भक्तों का अभिनंदन सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करना है। समिति द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर शोभायात्रा में शामिल सभी झांकियों पर पुष्प वर्षा , आरती, संख घड़ियाल, पुष्पमाला से श्री राम भक्तों का स्वागत किया जाएगा ।
शहर के दर्जनों चिन्हित स्थानों पर श्री राम भक्तों के लिए पानी एवं जलपान की व्यवस्थाएं होगी। समिति के कार्यकर्ता 5000 बधाई पत्र लेकर द्वार द्वार जाकर शोभायात्रा में आने के लिए आमंत्रण करेंगे। रामनवमी की पूजा अर्चना हर घर में संपन्न हो इसके लिए समिति द्वारा 5000 श्री राम दरबार का चित्र शहर के समस्त घरों तक संत लॉरेंतज इंग्लिश स्कूल भाबुआ के सहयोग से पहुंचाया जाएगा । शहर के हृदय स्थली एकता चौक पर श्री राम शोभा यात्रा का भव्य अभिनंदन का व्यवस्था होगी।शंखनाद, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, के अलावा के दर्जनों झांकियों की प्रस्तुति के साथ के रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल सभी झांकियों के प्रधान , हिंदू हित में कार्य करने वाले संस्थाओं के प्रमुख, शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। एकता चौक पर शोभा यात्रा आने के पूर्व एवं बाद में राम सीता, राधा कृष्ण , मोर मोरनी , दुर्गा काली, के स्वरूपों मे कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से इस शोभायात्रा को और भव्यता प्रदान की जाएगी।