किशनगंज /प्रतिनिधि
केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सोमवार को संगठन से जुड़े कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। वही बिहार परिवहन मित्र कामगार संघ के कर्मी भी हड़ताल में थे। बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन से जुड़े कर्मी सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। परिवहन कामगार मित्र संघ के सदस्य पहले दिन रूईधासा स्थित परिवहन कामगार कार्यालय पहुंचे और वहां सरकार के विरोध में नारे लगायें।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की मंशा मजदूरी वर्गों को परेशान करना है। उन्होने कहा कि सरकार ने हमारी मांगे ने नहीं मानी तो संघ के आह्वान पर आंदोलन को और उग्र किया जायेगा। लेबर कोड रद्द करने, निजीकरण पर रोक, कच्चे कर्मियों को पक्का करने, मनरेगा में 600 रूपये मजदूरी आदि की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है। वही इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष संजय साहा,अशोक बनर्जी,श्याम गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Post Views: 147